Last Updated: Monday, October 29, 2012, 13:38
सराजेवो : बोस्निया के मुसलमान सेनाद हादजिक ने 10 महीने में 5650 किलोमीटर पैदल यात्रा करके अपना हज का सपना पूरा किया। बोस्नियाई मीडिया के मुताबिक हादजिक इस लम्बी यात्रा के बाद सऊदी अरब स्थित मुसलमानों के सबसे बड़े तीर्थस्थल मक्का पहुंचे।
कई दिनों पहले मक्का पहुंचने वाले हादजिक ने पत्रकारों से कहा कि मेरे लिए कोई दिन आसान नहीं था। हर दिन मुश्किलों से भरा था। हादजिक ने अपने शहर बोनोविची को दिसम्बर में छोड़ा था। उनके पास उस वक्त लगभग 200 यूरो थे और इसके अलावा साथ में था एक पीठ पर लादने वाला बैग, जिसका वजन 20 किलोग्राम था।
अपनी 314 दिनों की यात्रा के दौरान हादजिक ने सर्बिया, बुल्गारिया, तुर्की, जॉर्डन और युद्धग्रस्त सीरिया की सीमाओं को पार किया। इस दौरान बुल्गारिया में बीते साल दिसंबर में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था क्योंकि वहां का तापमान शून्य से 35 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया था। हादजिक ने कहा कि सीरिया को पार करते वक्त उन्होंने अपनी इस यात्रा का सबसे कठिन वक्त गुजारा। सीरिया में जारी गृहयुद्ध के कारण उन्हें काफी दिक्कत हुई।
हादजिक ने कहा कि सीरियाई सीमा पर पहुंचने के साथ ही उनके लिए मुश्किलों का दौर शुरू हो गया। इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर सरकारी सेना और विद्रोहियों में से एक से बात कर किसी तरह सीमा पार की। हादजिक ने कहा कि सीरिया में एक सैनिक ने कहा कि अगर वह बच जाएं तो उसके लिए मक्का में प्रार्थना करें। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 13:38