60 लाख फेसबुक यूजर की जानकारियां लीक

60 लाख फेसबुक यूजर की जानकारियां लीक

60 लाख फेसबुक यूजर की जानकारियां लीक ज़ी मीडिया ब्यूरो
वाशिंगटन: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने खुलासा किया है कि उसके 60 लाख यूजर की ईमेल आईडी और पासवर्ड एक सॉफ्टवेयर बग के कारण अवैध रूप से लीक हुई हैं। हालांकि इस साइट का दावा है कि किसी तरह की वित्तीय या अन्य जानकारियां साझा नहीं हुई हैं। फेसबुक ने जारी एक बयान में कहा, इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि इस बग का दुरूपयोग किया गया हो।

कंपनी ने यह भी कहा कि इससे प्रभावित लोगों को ईमेल के जरिए सूचना दी जा रही है। उसका कहना है कि इस बग का व्यावहारिक असर ज्यादा नहीं पड़ा होगा क्योंकि जिन लोगों के आंकड़े आपस में साझा हुए हैं वे पहले से ही किसी न किसी तरीके से एक-दूसरे से जुड़े थे। फेसबुक ने कहा, हम लोगों की गोपनीयता को गंभीरता से लेते हैं और हमारा भरपूर प्रयास होता है कि उनके आंकड़े सुरक्षित रहें। कोई भी कंपनी बग से शत-प्रतिशत सुरक्षा का दावा नहीं कर सकती।

भले ही उसके पास सबसे अच्छी टीम क्यों न हो। कंपनी ने कहा कि इस मामले में बग के कारण कुछ लोगों की ईमेल आईडी और फोन नंबर उन लोगों को मिल गया होगा जिनके पास उनके संपर्क के बारे में कुछ जानकारी है या फेसबुक पर कोई संपर्क है। डाउनलोड योर इंफार्मेशन टूल के जरिए फेसबुक आर्काइव डाउनलोड करते समय साथ में किसी दूसरे यूजर की ई मेल आईडी या फोन नंबर भी डाउनलोड हो गई होगी। फेसबुक ने अनुमान लगाया है कि करीब 60 लाख लोगों की जानकारी अवैध तरीके से दूसरे लोगों को मिल गई है।

First Published: Saturday, June 22, 2013, 20:51

comments powered by Disqus