62 घंटे तक टॉक-शो की मेजबानी कर रिकार्ड बनाया

62 घंटे तक टॉक-शो की मेजबानी कर रिकार्ड बनाया

काठमांडो : नेपाल के एक टीवी प्रस्तोता ने 62 घंटे तक चले टॉक-शो की मेजबानी कर दुनिया के सबसे लंबे टॉक-शो का रिकार्ड बनाया है।

आयोजकों ने रविवार को बताया कि पिछले 10 वर्ष से अमेरिका में रह रहे रबी लामिछने ने ‘नेपाल में जन्मे थे भगवान बुद्ध’ शीषर्क के अंग्रेजी कार्यक्रम को प्रस्तुत करते हुए 62 घंटे 12 मिनट पर ऑन एयर रहे।

रबी के कार्यक्रम ने शनिवार रात दो उक्रेनी प्रस्तोताओं के पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर इसे अपने नाम किया।

रबी के कार्यक्रम में माओवादी प्रमुख पुष्प कमल दहल, नेपाल में भारत के राजदूत जयंत प्रसाद आदि सहित सौ मेहमानों ने हिस्सा लिया।

उन्होंने नेपाल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए कार्यक्रम की मेजबानी की थी।

टॉक-शो से पहले रबी ने कहा, ‘हमारे अभियान का लक्ष्य पूरी दुनिया में यह संदेश फैलाना था कि भगवान बुद्ध का जन्म नेपाल में हुआ था कहीं और नहीं।’ रिकार्ड के नियमों के अनुसार, टॉक-शो के दौरान रबी को प्रत्येक घंटे पांच मिनट का अवकाश दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 14, 2013, 22:24

comments powered by Disqus