9/11 की बरसी पर अलकायदा का वीडियो जारी

9/11 की बरसी पर अलकायदा का वीडियो जारी

काहिरा : 11 सितंबर, 2001 के हमले की बरसी पर अलकायदा नेता ने एक वीडियो में दावा किया है कि उसके योद्धाओं ने इराक में अमेरिका को हरा दिया। अलकायदा नेता अयमान अल जवाहिरी का संदेश अलकायदा की वेबसाइट पर मंगलवार को डाला गया और कल ही 9/11 की बरसी थी। ‘सचाई सामने आयी और झूठ ध्वस्त हुआ’ शीर्षक से 57 मिनट के वीडियो में ओसामा बिन लादेन के प्रवक्ता आदम गदहन, ओसामन तथा अन्य अलकायदा नेताओं के बयान हैं।

गदहन ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की उनके इस बयान के लिए आलोचना की है कि अमेरिका इस्लाम के साथ लड़ाई नहीं कर रहा है। उसने कहा, ‘अमेरिका राजनीतिक व्यवस्था और शासन व्यवस्था के रूप में इस्लाम के खिलाफ तथा उसके सारतत्व के विरुद्ध हमारा विरोध बिल्कुल साफ है। अतएव, अमेरिका कैसे यह कह सकता है कि वह इस्लाम के साथ लड़ाई नहीं कर रहा है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 12, 2012, 21:29

comments powered by Disqus