Last Updated: Saturday, April 27, 2013, 17:24

न्यूयार्क : न्यूयार्क पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि 11 सितंबर 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकराने वाले दो विमानों में से एक का उन्हें टुकड़ा मिला है।
पुलिस ने बताया कि यह टुकड़ा निचले मैनहटन में दो कार्यालयों की इमारत के बीच जमीन में धंसा हुआ मिला।
ये दोनों इमारतें-51 पार्क प्लेस और 50 मरे स्ट्रीट हमले के स्थान ग्राउंड जीरो से मात्र दो ब्लॉक की दूरी पर स्थित हैं।
इन दोनों इमारतों के बीच बहुत ही थोड़ी जगह है। जांचकर्ता अब यह जानने की कोशिश करेंगे कि करीब 12 वर्षों तक इस स्थान पर उनकी नजर क्यों नहीं पड़ी।
पुलिस ने बताया कि यह टुकड़ा लैंडिंग गियर का हिस्सा मालूम पड़ता है।
पुलिस प्रवक्ता पॉल ब्राउन के मुताबिक इस टुकड़े पर बोइंग विमान की पहचान कराने वाला नंबर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि टुकड़ा किस आकार का है, उसके बारे में नहीं बताया जा सकता। टेलीविजन चैनल ‘एनबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार बरामद टुकड़ा करीब पांच फीट (1.5 मीटर) लंबा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 27, 2013, 17:24