9/11 बरसी : अमेरिका में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

9/11 बरसी : अमेरिका में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

9/11 बरसी : अमेरिका में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त वाशिंगटन : अमेरिका में 9/11 के आतंकवादी हमलों की 11वीं बरसी के मद्देनजर मंगलवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुखों ने 11वीं बरसी (11 सितम्बर) की पूर्व संध्या पर अपनी तैयारियों और सुरक्षा स्थितियों के बारे में राष्ट्रपति बराक ओबामा को जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि ओबामा ने 9/11 से सम्बंधित हमलों को रोकने के लिए उठाए जा रहे खास कदमों तथा दूसरे देशों में स्थित अमेरिकी लोगों व अमेरिकी केंद्रों की हिफाजत के लिए उठाए गए कदमों के बारे में इन सुरक्षा प्रमुखों के साथ चर्चा की।

बैठक के दौरान ओबामा ने दोहराया कि विभागों व एजेंसियों को देश में तथा देश के बाहर, दोनों जगह अमेरिकी लोगों की हिफाजत के लिए यथासम्भव सबकुछ करना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 11, 2012, 16:11

comments powered by Disqus