Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 00:28

वाशिंगटन/न्यूयार्क : अमेरिकी इतिहास के सबसे भीषण आतंकवादी हमलों में मारे गए करीब तीन हजार लोगों के परिवार वालों समेत हजारों अमेरिकी लोगों ने मंगलवार को न्यूयार्क में ग्राउंड जीरो, द पेंटागन, पेन्सिलवेनिया और वाशिंगटन में उन्हें याद किया। इन हमलों की आज 11वीं बरसी है।
11 सितंबर, 2001 को हुए आतंकवादी हमलों की बरसी पर सादे कार्यक्रम आयोजित किए गए। राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा तथा राष्ट्रपति के सहायक कर्मचारी मृतकों की याद में व्हाइट हाउस के लॉन में एक मिनट मौन रहे।
ओबामा ने गहरे रंग का सूट पहन रखा था जबकि प्रथम महिला मिशेल ने गहरे बैंगनी रंग का कपड़ा पहना हुआ था। व्हाइट हाउस के बाद ओबामा स्मृति सभा में शरीक होने पेंटागन रवाना हो गए।
पूरे देश में इन कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे लोगों ने विश्व व्यापार केंद्र और पेंटागन पर अपहृत विमानों से तालिबान के हमले तथा पेन्सिलवेनिया के एक मैदान में अपहृत विमान के गिराने की याद में कुछ देर तक मौन रहे।
इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए ओबामा के प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी भी राजनीतिक कार्यक्रमों से दूर रहे। ओबामा और रोमनी दोनों ने ही अपने नकारात्मक प्रचार को रोक दिया है।
रोमनी ने एक बयान में कहा कि अमेरिका उन लोगों को कभी नहीं भूलेगा जो इस हमले में मारे गए।
रोमनी ने कहा, इस सबसे उदासी भरे दिन, जो लोग हम पर हमला करना चाहते हैं उन्हें यह जानना चाहिए कि हम उन लोगों को रोकने के लिए ईश्वर के तहत एकताबद्ध हैं और एक राष्ट्र हैं।
न्यूयार्क शहर में इस सबसे दुखद दिवस को याद किया गया। मुख्य कार्यक्रम ग्राउंड जीरो पर आयोजित किया गया और इसमें शोकपूर्ण संगीत के बीच उन लोगों का नाम पढ़ा गया जो इस आतंकवादी हमले में मारे गए।
यहां पर इकट्ठा लोग अपने हाथों में मृतकों की तस्वीर लिए हुए थे । अमेरिकी रक्षामंत्री लिओन पेनेटा ने पेंटागन में कहा, 11 साल पहले लगभग आज की तरह सुबह के समय, आतंकवादियों ने हमारे क्षमता के प्रतीक पर हमला किया और जिसमें 90 से अधिक देशों के लोगों की जान चली गई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 12, 2012, 00:28