Last Updated: Thursday, April 5, 2012, 16:02

वाशिंगटन : यदि गुआंतनाओ खाड़ी की अमेरिकी सैन्य न्यायाधिकरण 9/11 आतंकवादी हमले के स्वघोषित साजिशकर्ता पाकिस्तानी नागरिक खालिद शेख मोहम्मद को चार अन्य के साथ दोषी ठहराती है तो पांचों को मृत्युदंड का सामना करना पड़ेगा।
रक्षा विभाग ने एक बयान में कहा, यदि पांचों आरोपी दोषी ठहराये जाते हैं तो उन्हें मौत की सजा हो सकती है। 46 वर्षीय मोहम्मद के अलावा वालिद मुहम्मद, सालीह मुबारिक बित अताश, रमजी बिनालशिब, अली अब्दुल अजीज अली और मुस्तफा अहमद अदम अल हावसावी के खिलाफ सुनवाई चल रही है।
कल जारी बयान के अनुसार इन पर आरोप है कि पांचों 11 सितंबर, 2001 के हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के आरोपी हैं। इस हमले में 2976 लोगों की जान चली गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 5, 2012, 21:34