Last Updated: Friday, December 16, 2011, 06:37
वाशिंगटन : ‘रिप्लीज बिलीव इट आर नॉट’ की इस वर्ष 11 अजीबोगरीब कहानियों में 39 पत्नियों, 94 बच्चों और 33 पोते पोतियों वाले भारतीय व्यक्ति की कहानी नम्बर एक स्थान पर है।
‘रिप्लीज बिलीव इट आर नॉट’ अजीब, अद्भुत और असामान्य चीजों का विशेषज्ञ माना जाता है। उसकी ओर से इस वर्ष की 11 सबसे अजीबोगरीब कहानियां कल जारी की गईं। 11 अजीबोगरीब कहानियों में लंदन से प्रकाशित ‘द टेलीग्राफ’ में प्रकाशित जिओना चाना की कहानी शीर्ष पर है जो म्यामां और बांग्लादेश सीमा से लगे मिजोरम के पर्वतीय गांव में चार मंजिला इमारत में रहते हैं जिसमें 100 कमरे हैं।
रिप्लीज बिलीव इट आर नॉट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘66 वर्षीय भारतीय वृद्ध व्यक्ति की 39 पत्नियां, 94 बच्चे और 33 पोते पोतियां हैं।’ द टेलीग्राफ ने चाना के हवाले से कहा गया, ‘मैंने एक बार पूरे वर्ष में 10 विवाह किए।’ समाचार पत्र के अनुसार चाना ने अपनी पहली पत्नी से उस समय मिले जब वह 17 वर्ष के थे।
रिप्लीज बिलीव इट आर नॉट की अन्य अजीबोगरीब कहानियों में ‘कला के नाम पर अंगों का प्रत्यारोपण’, ‘70 हजार डालर में लिचेंस्टीन किराए पर’, ‘अंधे कुत्ते को अपना गाइड कुत्ता मिला’, ‘29 शव के साथ कब्रिस्तान संग्रहकर्ता गिरफ्तार’ शामिल हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 16, 2011, 12:07