Last Updated: Thursday, July 19, 2012, 21:25

ज़ी न्यूज ब्यूरो
लंदन: दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान हजारों यहूदियों को मौत की नींद सुलाने वाले वाला दुनिया के अतिवांछित (मोस्ट वांटेड) नाजी को 97 साल की उम्र में गिरफ्तार कर लिया गया है।
नाजी युद्ध अपराधियों की खोज में पुलिस, नाजी शिविरों में 15,700 यहूदियों की मौत के जिम्मेदार लेडीस्लाउस सिसिक केस्त्रे नाम के इस व्यक्ति के घर बुधवार को पहुंची। केस्त्रे को उसके घर पर नदरबंद करने से पहले पूछताछ की गई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक वह हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में उन तमाम परिवारों के बीच अकेला रह रहा है जिन्हें उसके बीते हुए कल की जानकारी नहीं है।
कोस्त्रे, स्लोवाकिया के शहर कासा में बनाए गए नाजी शिविर का मुखिया था जहां पर ऑशविट्ज और बाकी नाजी शिविरों से यहूदियों को मारने के लिए लाया जाता था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 19, 2012, 21:25