Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 19:22

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने बंबई उच्च न्यायालय के फैसले के बावजूद आज स्पष्ट किया कि वह यहां दो अगस्त को होने वाली बीसीसीआई की कार्य समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। बंबई उच्च न्यायालय ने श्रीनिवासन की आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को क्लीन चिट देने वाले जांच पैनल के गठन को ‘गैरकानूनी और असंवैधानिक’ करार दिया था।
श्रीनिवासन ने कहा, हां, मैं दो अगस्त को नयी दिल्ली में बीसीसीआई की कार्य समिति की बैठक में हिस्सा लूंगा। यह पूछने पर वह किस क्षमता से बैठक में हिस्सा लेंगे, श्रीनिवासन ने कड़ा जवाब देते हुए कहा, स्वयं ही आकर देख लेना कि मैं किस क्षमता से बैठक में हिस्सा ले रहा हूं। तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) बीसीसीआई की कार्य समिति का स्थायी सदस्य है और श्रीनिवासन राज्य संघ के अध्यक्ष के तौर पर बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। सामान्यत: इस तरह की बैठकों में श्रीनिवासन के भरोसेमंद और इंडिया सीमेंट्स के पूर्व कर्मचारी काशी विश्वनाथन टीएनसीए का प्रतिनिधित्व करते हैं।
आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण की जांच के लिए गठित जांच पैनल पर बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के बारे में पूछने पर श्रीनिवासन ने आक्रामक जवाब दिया। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि आप लोग इसे बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हो। एक याचिका दायर की गई थी और अदालत ने अपना फैसला सुनाया। मामला यहीं समाप्त हो गया। इस मुद्दे पर मुझे आगे कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 19:22