Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 12:43

वाशिंगटन : अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख डेविड पैट्रियस ने विवाहेतर संबंधों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और कहा है कि उनका व्यवहार अस्वीकार्य है। उन्होंने व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान अपना इस्तीफा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को सौंप दिया।
ओबामा ने एक बयान में कहा, आज मैंने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है । पैट्रियस ने सीआईए कार्यबल को जारी एक पत्र में अपने विाहेतर संबंधों का खुलासा किया। उन्होंने कहा, अपनी शादी के 37 साल बाद विवाहेतर संबंधों में पड़कर मैंने एक बड़ी गलती की है। मेरा व्यवहार एक पति और ऐसे संस्थान के प्रमुख के नाते अस्वीकार्य है।
ओबामा ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि सीआईए अपने आवश्यक मिशन जारी रखेगी। उन्होंने कहा, मुझे कार्यवाहक निदेशक माइकल मोरेल और सीआईए के कर्मियों पर पूरा विश्वास है जो हमारे देश को सुरक्षित रखने के लिए हर दिन काम करते हैं। राष्ट्रपति ने पैट्रियस की सराहना करते हुए उनकी सेवा को असाधारण करार दिया।
उन्होंने कहा, डेविड पैट्रियस ने अमेरिका को दशकों तक असाधारण सेवा प्रदान की है । वह अपनी पीढ़ी के योग्यतम जनरलों में से एक थे, जिन्होंने चुनौतियों से निपटने, इराक तथा अफगानिस्तान में हमारे वर्दीधारी स्त्री पुरुषों का नेतृत्व करने में हमारी सेना की मदद की। ओबामा ने कहा कि सीआईए निदेशक के रूप में पैट्रियस ने समर्पण और देशभक्ति के साथ अपनी सेवा की। सीआईए में आने से पहले पैट्रियस ने इराक तथा अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के अभियानों का सफल नेतृत्व किया।
नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक जेम्स क्लैपर ने कहा, इस्तीफा देने का पैट्रियस का फैसला दर्शाता है कि हमने अपने देश के अत्यधिक सम्मानित नौकरशाहों में से एक को खो दिया है। उन्होंने कहा, पैट्रियस ने जब पिछले साल सितंबर में निदेशक के रूप में कमान संभाली तो उन्होंने और मैंने एक दशक से अधिक समय से खुफिया समुदाय के सामने चली आ रही विकट चुनौतियों का सामना करने के लिए मिलकर काम किया। क्लैपर ने कहा कि पैट्रियस के बारे में चाहे इराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के नेतृत्व की बात हो या देश को सुरक्षित रखने के लिए सीआईए मुख्यालय में उनके काम की बात हो, उन्होंने अपने साथ काम करने वाले लोगों को प्रेरित किया।
सीआईए के प्रमुख पद से पैट्रियस के इस्तीफे पर अफसोस व्यक्त करते हुए सीनेट की खुफिया समिति की अध्यक्ष डियान फिनस्टीन ने कहा कि यह राष्ट्र के खुफिया समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है । उन्होंने कहा, पैट्रियस एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने करीब 40 साल अपने देश की सेवा में लगा दिए, विभिन्न रैंकों से होते हुए वह जनरल तथा इराक एवं अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के कमांडर बने।
उन्होंने कहा, मैं चाहती थी कि राष्ट्रपति ओबामा उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं करते, लेकिन मैं समझती हूं और फैसले का सम्मान करती हूं। डेविड पैट्रियस अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ एवं योग्यतम लोगों में से एक हैं और सभी अमेरिकियों को उनकी सेवाओं के लिए उनका आभारी होना चाहिए। राष्ट्रपति द्वारा नया निदेशक न चुने जाने तक उप निदेशक माइकल मोरेल कार्यवाहक निदेशक के रूप में काम करेंगे, इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि एजेंसी की कमान अच्छे हाथों में है। रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैक्केन ने कहा कि पैट्रियस अमेरिका के महानतम सैन्य नायकों की श्रेणी में शुमार रहेंगे।
इस बीच, खबरों में कहा गया है कि पैट्रियस के विवाहेतर संबंधों का खुलासा एफबीआई की जांच में हुआ। फॉक्स न्यूज ने कहा, एफबीआई की जांच में पैट्रियस की जीवनी लेखक पाउला ब्रोडवेल का नाम सामने आया। एफबीआई ने जांच आगे बढ़ाई और दोनों के प्रेम प्रसंग का खुलासा कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 09:54