'IAEA की चिंताओं का जवाब दे ईरान' - Zee News हिंदी

'IAEA की चिंताओं का जवाब दे ईरान'

मास्को: रूस ने ईरान से कहा कि वह अपने विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के सवालों का जवाब दे। इससे ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा उत्पादन के अधिकार की पुष्टि होगी।

 

समाचार एजेंसी 'आरआईए नोवोस्ती' के अनुसार, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार को कहा, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हर कोई इसकी पुष्टि करे कि ईरान यदि आईएईए की चिंताओं से सम्बंधित सभी मुद्दों को बिना किसी आपत्ति के बातचीत से सुलझाता है तो उसे भी परमाणु अप्रसार संधि में शामिल गैर-परमाणु सदस्यता वाले राज्यों की तरह ही सभी अधिकार मिलेंगे, जिसमें ईंधन उत्पादन के लिए यूरेनियम संवर्धन का अधिकार भी शामिल है। उन्होंने कहा, रूस केवल इसका आश्वासन चाहता है कि इस्लामिक गणराज्य (ईरान) का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है।

उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने दो दिन पहले कहा था कि ईरान के यूरेनियम संवर्धन की क्षमता बढ़ा लेने के बाद अपने परमाणु कार्यक्रमों की सम्भावित सैन्य पहलुओं के बारे में उठी गम्भीर चिंताओं को अवश्य दूर करना चाहिए। आईएईए के विशेषज्ञों ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि मध्य ईरान स्थित नातांज संयंत्र में पिछले चार महीनों में यूरेनियम का संवर्धन करने वाले क्रियाशील सेंट्रीफ्यूज की संख्या में 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

आईएईए के मुताबिक कूम शहर के समीप स्थित ईरान के दूसरे परमाणु संयंत्र फोर्दो में भी क्रियाशील सेंट्रीफ्यूज की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। इस संयंत्र में 698 सेंट्रीफ्यूज क्रियाशील हैं जो पिछले साल अक्टूबर में हुए निरीक्षण से 69 प्रतिशत अधिक हैं। ज्ञात हो कि आईएईए के विशेषज्ञों ने इस महीने की शुरुआत में परमाणु संयंत्रों का निरीक्षण करने के लिए ईरान का दौरा किया था लेकिन तेहरान ने निरीक्षकों का पूरी तरह से सहयोग करने से इंकार कर दिया।

आईएईए की यह ताजा रिपोर्ट ईरान के इरादों के प्रति इजरायल की आशंकाओं को और बढ़ा सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के नातांज संयंत्र में 8808 सेंट्रीफ्यूज क्रियाशील हैं, जबकि आईएईए के पिछले दौरे के समय इस संयंत्र में 6208 सेंट्रीफ्यूज काम कर रहे थे। रिपोर्ट में हालांकि कहा गया है कि संयंत्र में सभी सेंट्रीफ्यूज क्रियाशील नहीं भी हो सकते हैं।  (एजेंसी)

First Published: Monday, February 27, 2012, 18:56

comments powered by Disqus