Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 23:46
वियना : संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी के प्रमुख ने आज कहा कि ईरान के परमाणु संकट को दूर करने के लिए राजनयिक कोशिशों को तेज करने की जरूरत है ।
संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी के दो दिवसीय बैठक के आरंभ में अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी के प्रमुख युकिया अमानो ने कहा, ‘‘आईएईए पूरी तरह से वार्ता का समर्थन करता है ।’’ इस बैठक में ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर ही सबसे ज्यादा चर्चा होने की संभावना है ।
उन्होंने कहा, ‘‘यहां ईरान के परमाणु मुद्दे को कूटनीतिक तरीके से सुलझाने का अवसर है । अब हम सभी के लिए तेजी से काम करने और मौजूदा कूटनयिक हल के अवसर को समझने की जरूरत है ।’’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 23:46