ISI के वरिष्ठ पद पर नियुक्त हुए मेजर जनरल हयात

ISI के वरिष्ठ पद पर नियुक्त हुए मेजर जनरल हयात

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में मेजर जनरल अहमद हयात को खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसिज इंटेलीजेंस (आईएसआई) का महानिदेशक (विश्लेषण) नियुक्त किया गया है। सरकारी मीडिया के अनुसार पाकिस्तानी सेना की नयी तैनातियों में तीन लेफ्टिनेंट जनरल और दो मेजर जनरल शामिल हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल नवीद जमां को लाहौर स्थित ‘4-कॉर्प’ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग बनाया गया है, जबकि लेफ्टिनेंट जनरल खालिद असगर को रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय में महानिरीक्षक (संचार एवं आईटी) नियुक्त गया है।

लेफ्टिनेंट जनरल मजहर जमील को सेना मुख्यालय में सैन्य सचिव और मेजर जनरल आबिद एजाज खालून को ‘40 डिवीजन’ का डिवीजनल कमांडर बनाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 24, 2013, 18:16

comments powered by Disqus