ISI मुख्यालय पर हमले में पाकिस्तानी गिरफ्तार

ISI मुख्यालय पर हमले में पाकिस्तानी गिरफ्तार

वाशिंगटन : अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने पाकिस्तानी मूल के एक अमेरिकी व्यक्ति को वर्ष 2009 में लाहौर में आईएसआई मुख्यालय पर हुए एक आत्मघाती हमले में शामिल आतंकवादियों को साजोसामान मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस हमले में 30 व्यक्ति मारे गए थे और 300 अन्य घायल हो गए थे।

एफबीआई ने रियाज कादिर खान (48) को ओरेगन में पोर्टलैंड स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया। वह आज पोर्टलैंड स्थित संघीय अदालत में मजिस्ट्रेट पॉल पापक के समक्ष पेश हुआ। उसे हिरासत में रखने संबंधी सुनवायी कल के लिए निर्धारित की गई है।

अमेरिकी अटॉर्नी अमांडा मार्शल ने कहा, ‘‘27 मई 2009 की घटनाएं हमें यह याद दिलाती है कि आतंकवाद की परिभाषा मुस्लिमों द्वारा गैर मुस्लिमों को निशाना बनाना नहीं है बल्कि हिंसक अतिवादियों द्वारा इसे इस तरह से परिभाषित किया जाता है कि धर्म की परवाह किये बिना ऐसे किसी को भी निशाना बनाना जिसे वे अपने दमनकारी एजेंडे के लिए खतरा मानते हैं।’’ आज सीलबंद किये गए अभियोग के अनुसार खान ने मालदीव के एक नागरिक अली जलील और अन्य के साथ मिलकर आतंकवादी हमले के लिए साजोसामान मुहैया कराने का षड्यंत्र रचा था।

लाहौर में आईएसआई मुख्यालय पर 17 मई 2009 को हुए इस हमले में जलील मारा गया। खान ने षड्यंत्र के तहत जलील और उसके परिवार को सलाह और वित्तीय सहायता मुहैया कराने में कथित रूप से ईमेल और बिचौलियों का इस्तेमाल किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 17:04

comments powered by Disqus