'ISI से किनारा करने को भारत का पक्ष जरूरी' - Zee News हिंदी

'ISI से किनारा करने को भारत का पक्ष जरूरी'

वाशिंगटन: अमेरिका के एक सांसद ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ उनके देश का रिश्ता गर्त में पहुंच गया है और अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों के बीच ऐसी समझ है कि अब ‘आईएसआई को अलग-थलग करने के लिए ’ भारत का पक्ष लेने का समय आ गया है ।

 

सीनेटर मार्क किर्क ने यहां आयोजित एक चर्चा में कहा कि अमेरिका-भारत गठबंधन आईएसआई के लिये डरावनी कथा है लेकिन अब इसे विकसित करने का समय आ गया है ।

 

गौरतलब है कि हालिया समय में अमेरिका का इस क्षेत्र के प्रमुख सहयोगी पाकिस्तान के साथ रिश्ता सालभर हुई घटनाओं के कारण सर्वाधिक निचले स्तर पर पहुंच गया है । इसमें सीआईए के एक कांट्रैक्टर द्वारा दो लोगों की हत्या, एबटाबाद छापा और अंत में नाटो के हवाई हमले में 24 पाक सैनिकों का मारा जाना शामिल है ।

 

इलिनॉइस के सीनेटर ने कहा कि उनकी समझ से सीनेट और संभवत: सदन को आईएसआई को अलग थलग करने के लिए अब भारत का पक्ष लेना चाहिये ।

 

उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि हमारा भारत का पक्ष लिया जाना पाकिस्तान के लिये डरावनी कथा की तरह है जिसे अब विकसित किया जाना चाहिये । किर्क ने कहा कि अमेरिका को क्षेत्र में एक स्थिर सहयोगी की जरूरत है जो नागरिकों की समर्थक और आतंकवाद विरोधी हो । भारत ऐसा देश है ।’ 

(एजेंसी )

First Published: Friday, December 16, 2011, 09:12

comments powered by Disqus