Last Updated: Thursday, January 26, 2012, 10:53
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के शीर्ष न्यायालय ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही आईएसआई और सैन्य गुप्तचर प्रमुखों को नोटिस जारी करके इस बारे में जवाब तलब किया है कि किन स्थितियां में चार व्यक्तियों की सुरक्षा एजेंसियों की हिरासत में मौत हुई ।
प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय पीठ ने ये नोटिस कल एक महिला की ओर से दायर एक याचिका को स्वीकार करते हुए जारी किये। इस महिला के तीन पुत्रों को सुरक्षा अधिकारियों ने रावलपिंडी स्थित आईएसआई के हमजा आधार शिविर पर हमले में उनकी कथित भूमिका के लिए रखा था। महिला के पुत्रों को आठ अन्य पुरुषों के साथ हिरासत में रखा गया था। इनमें से चार संदिग्धों की गत छह महीने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। संदिग्धों पर सैन्य कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पीठ ने इसके साथ ही अटार्नी जनरल, खबर पख्तूनख्वा प्रांत के महाधिवक्ता को भी नोटिस जारी किए हैं जिनका इस हिरासत में हाथ है। पीठ ने प्रतिवादियों को अपने जवाब 30 जनवरी तक पेश करने के निर्देश दिए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 26, 2012, 22:43