MQM की रैली के पास विस्फोट, 3 की मौत, 50 घायल

MQM की रैली के पास विस्फोट, 3 की मौत, 50 घायल

MQM की रैली के पास विस्फोट, 3 की मौत, 50 घायलकराची : कराची के जिन्ना मैदान के पास स्थित आएशा मंजिल चौराहे पर मंगलवार को एक शक्तिशाली बम विस्फोट में तीन व्यक्ति की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

आएशा मंजिल चौराहे के पास ही मुताहिदा कौमी मूवमेंट का मुख्यालय है और संगठन ने आज दोपहर जिन्ना मैदान में एक रैली का आयोजन किया था। विस्फोट के वक्त रैली समाप्त होने के बाद लोग मैदान से बाहर निकल रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इमरान शौकत ने पुष्टि की है कि बम को मोटरसाइकिल पर रखा गया था। उसका निशाना रैली में आए लोगों को ले जाने के लिए खड़ी की गई बसें थीं ।

शौकत ने कहा,‘हमें प्राथमिक रिपोर्ट में 20 लोगों के घायल होने की सूचना है। इलाके में अन्य विस्फोटकों के मौजूद होने की जांच करने के लिए बम-निरोधी दस्ता जांच में जुटा हुआ है।’ लेकिन अन्य रिपोर्टों का कहना है कि विस्फोट में 50 लोग घायल हुए हैं और उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह विस्फोट जिन्ना मैदान में आयोजित रैली में मुताहिदा कौमी मूवमेंट के प्रमुख अल्ताफ हुसैन का संबोधन समाप्त होने के बाद हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम करीब सवा सात बजे यह विस्फोट हुआ। रैली से लौट रहे लोग इसकी चपेट में आए।

अब्बासी शहीद अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 50 से ज्यादा लोग घायल अवस्था में अस्पताल लाए गए हैं ।

अन्य रिपोर्टों के मुताबिक, मोटरसाइकिल के पास खड़ी तीन बसें और अन्य कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 1, 2013, 21:04

comments powered by Disqus