Last Updated: Saturday, September 22, 2012, 17:32

तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क से रवाना होने वाले हैं। सरकारी टेलीविजन ने यह खबर दी है। खबरों के अनुसार, विवादित परमाणु कार्यक्रम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और ईरान के बीच मतभेदों को लेकर अहमदीनेजाद के भाषण की उत्सुकता से प्रतीक्षा की जा रही है।
मालूम हो कि पिछली बार संयुक्त राष्ट्र में अहमदीनेजाद के भाषण के दौरान अमेरिका और पश्चिमी देशों के प्रतिनिधियों ने वाक आउट किया था। इस बार उनके बुधवार को भाषण देने की संभावना है। दुनिया के तमाम देशों की नजर ईरान के राष्ट्रपति के भाषण पर रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 22, 2012, 17:32