Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 18:30
वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने भारतीय मूल के कानूनविद श्रीकांत `श्री` श्रीनिवासन की नियुक्ति को शीघ्र मंजूरी देने का सीनेट से आग्रह किया है। श्रीनिवासन को अमेरिका के दूसरे शीर्ष न्यायालय, अमेरिकी कोर्ट ऑफ अपील्स का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। श्रीनिवासन का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था।
45 वर्षीय श्रीनिवासन ऐसे पहले दक्षिण एशियाई हैं जिन्हें राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले वर्ष जून में सर्किट अदालत के न्यायाधीश के रूप में नामित किया था, लेकिन सीनेट की न्यायिक मामलों की समिति ने उनकी नियुक्ति पर अपनी मुहर लगाने के लिए अगले सप्ताह से सुनवाई करने की घोषण की है।
ओबामा के प्रेस सचिव जे कार्ने ने संवाददाताओं से कहा, "डीसी सर्किट को, जैसा कि आप जानते हैं, देश के दूसरे सर्वोच्च न्यायालय के रूप में जाना जाता है। लेकिन देश के किसी अन्य अपीली अदालत के मुकाबले यहां दोगुना पद रिक्त हैं, और इस पर 2005 से काम का बोझ 20 प्रतिशत बढ़ गया है।"
मतदान की प्रतीक्षा में 15 और न्यायाधीशों की नियुक्ति लटके रहने को देखते हुए ओबामा के प्रेस सचिव ने सीनेट से शीघ्र मंजूरी देने का आग्रह करते हुए कहा, "श्रीनिवासन की नियुक्ति की मंजूरी अदालत में चार रिक्तियों को भरने के लिहाज से पहला और महत्वपूर्ण कदम होगा, और नियुक्ति पर मंजूरी मिल जाने के बाद वह पहले दक्षिण एशियाई न्यायाधीश होंगे।"
भारत में जन्मे और अमेरिका में पले-बढ़े `श्री` अत्यंत सम्मानित अपीली अधिवक्ता रहे हैं। उन्होंने अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय और अपीली अदालत में सेवाएं दी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 18:30