Last Updated: Saturday, December 15, 2012, 20:46

न्यूयार्क : कनेक्टिकट के एक स्कूल में एक युवक के गोली चलाने से 20 बच्चों और छह वयस्कों के मारे जाने के एक दिन बाद अमेरिकी पुलिस और विधि प्रवर्तन एजेंसियां इस गोलीबारी के कारण का पता लगा रही हैं और हमलावर के बड़े भाई तथा पिता से पूछताछ की जा रही है।
शुरू में स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया कि बंदूकधारी की पहचान 24 वर्षीय रयान लांजा के तौर पर हुई है। लेकिन बाद में पता चला कि रयान लांजा वास्तविक हमलावर एडम लांजा का बड़ा भाई है।
20 वर्षीय एडम ने पहले अपने ही घर पर अपनी मां की हत्या की और फिर न्यूटाउन स्थित सैंडी हूक एलीमेंट्री स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी कर 20 बच्चों और स्कूल के प्राचार्य सहित छह वयस्कों की जान ले ली।
जांच अधिकारियों ने कहा कि अर्ध स्वचालित पिस्तौल और अर्ध स्वचालित रायफल लिए एडम ने बाद में खुद को गोली मार ली और स्कूल परिसर में मृत पाया गया।
घटना की खबर फैलने के बाद रयान ने फेसबुक पर टिप्पणी की कि भूलवश उसे हमलावर समझ लिया गया है। उसने लिखा ‘मैं बस से घर जा रहा हूं। वह मैं नहीं था। मैं तो काम पर गया था।’
First Published: Saturday, December 15, 2012, 20:46