Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 16:42

नई दिल्ली : अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री मेडलीन अलब्राइट ने कहा है कि चरमपंथ, परमाणु अप्रसार, गरीबी तथा कमजोर सरकार के साथ पाकिस्तान अब भी `अंतर्राष्ट्रीय सिरदर्द` बना हुआ है।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत इस सिरदर्द से निपटने में मदद दे सकता है। अलब्राइट ने सोमवार रात यहां `2012 : राजनीतिक परिवर्तन का वर्ष` विषय पर आयोजित एक व्याख्यान में भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर होते व्यापारिक सम्बंधों का जिक्र करते हुए हल्के अंदाज में कहा कि भारत इस `सिरदर्द` का समाधान कर सकता है।
अलब्राइट ने साम्प्रदायिक संघर्ष, भारत-पाकिस्तान के सम्बंधों, अफगानिस्तान की स्थिति और दक्षिणी चीन सागर को लेकर तनाव का भी जिक्र किया।
पाकिस्तान के साथ अमेरिका के सम्बंधों को मुश्किल भरा करार देते हुए अलब्राइट ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों और उनकी सुरक्षा लोगों की चिंता का बड़ा कारण है।
अलब्राइट ने कहा, पाकिस्तान को यह जानने की जरूरत है कि चरमपंथ और परमाणु अप्रसार के मुद्दे से कैसे निपटा जाए। अमेरिका इस समस्या के समाधान के लिए मुश्किल स्थिति में है। यह कई समस्याओं की जड़ है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 16:42