'अंतरिम सरकार के प्रमुख होंगे महमूद अब्बास' - Zee News हिंदी

'अंतरिम सरकार के प्रमुख होंगे महमूद अब्बास'

दोहा : प्रतिद्वंद्वी फलस्तीनी गुट राष्ट्रपति महमूद अब्बास को उस अंतरिम सरकार का प्रमुख नामित करने पर सहमत हो गए हैं जो राष्ट्रपति और विधायी चुनावों के लिए तैयारियों की निगरानी करेगी।
इस संबंध में होने वाली बातचीत में हिस्सा लेने वाले एक अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा, ‘महमूद अब्बास को चुनावों तक प्रधानमंत्री नियुक्त करने के बारे में एक सहमति हुई है।’ अब्बास और हमास के प्रमुख खालिद मिशाल ने गत अप्रैल महीने में दोनों गुटों द्वारा मेलमिलाप समझौते से उत्पन्न मुद्दों को सुलझाने के लिए कल कतर की राजधानी दोहा में मुलाकात की।

 

दोनों नेताओं की आज दिन में एक बार फिर मुलाकात होने की संभावना है जिसमें इस बारे में घोषणा हो सकती है ।
अधिकारी ने कहा कि हमास और अब्बास के धर्मनिरपेक्ष फतह ने इस बात पर सहमति जतायी थी कि राष्ट्रीय आमसहमति सरकार निर्दलीय एवं विशेषज्ञों द्वारा बनाई जाएगी तथा वे चुनावों की निगरानी के लिए जिम्मेदार होंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 6, 2012, 15:50

comments powered by Disqus