Last Updated: Wednesday, April 11, 2012, 09:42
वाशिंगटन : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अमेरिका के कॉरपोरेट जगत के नेता काफी प्रभावित हैं और उनका मानना है कि अखिलेश भारत की उस युवा आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं जो बदलाव और तरक्की चाहती है।
हाल ही में लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले अमेरिकी कारोबारी नेता मुख्यमंत्री के इस सवाल से काफी प्रभावित हुए जब उन्होंने पूछा कि प्रदेश में अमेरिकी निवेश को आकर्षित करने के लिए उनकी सरकार को क्या करना होगा।
यूएस इंडियन बिजनेस कौंसिल के अध्यक्ष रोन सोमर्स ने कहा, ‘यादव का सवाल था कि तरक्की कर रहे अन्य भारतीय राज्यों से आगे निकलने के लिए उत्तर प्रदेश को अमेरिकी निवेश को आकर्षित करने के वास्ते क्या करने की जरूरत है।’
अखिलेश से काफी प्रभावित नजर आ रहे सोमर्स ने कहा कि प्रदेश के नए मुख्यमंत्री भारत की युवा आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं जो बदलाव और तरक्की चाहती है। सोमर्स ने भारत में नई अमेरिकी राजदूत नैंसी पावेल के सम्मान में आयोजित एक समारोह में यह बात कही।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 11, 2012, 15:12