अगले जन्म में कुत्ता बनना चाहती हैं मिशेल - Zee News हिंदी

अगले जन्म में कुत्ता बनना चाहती हैं मिशेल

वाशिंगटन: अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा अगले जन्म में कुत्ता बनना चाहती हैं। एक टीवी साक्षात्कार में मिशेल से जब यह पूछा गया कि वो अगले जन्म में क्या बनना चाहेंगी तो उन्होंने कहा कि वो अपने पालतू कुत्ते बो के रूप में जन्म लेना चाहेंगी।

 

बो पुर्तगाली वाटर डॉग नस्ल का कुत्ता है। एबीसी टेलीविजन समाचार चैनल से साक्षात्कार के दौरान मिशेल ने कहा कि बो की जिंदगी मजेदार है।

 

इसी कार्यक्रम में राष्ट्रपति बराक ओबामा से जब पूछा गया कि वह कब झूठ बोलते हैं तो उन्होंने कहा कि अपने परिवार के सदस्यों के साथ व्यक्तिगत मेलजोल के दौरान वह झूठ बोलते हैं। वह ये झूठ तब बोलते हें जब कोई उनसे अपने बारे में पूछता है कि वह किसी विशेष परिधान में कैसा दिख रहा है? ओबामा और मिशेल छुट्टियों में आने वाले एक विशेष टीवी कार्यक्रम की शूटिंग के दौरान ये जवाब दे रहे थे।

 

ओबामा से जब पूछा गया कि मिशेल को लेकर उन्हें सबसे ज्यादा किस बात पर झुंझलाहट आती है तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। वहीं मिशेल ने इसी प्रश्न के जवाब में कहा कि उनके वजहों की सूची बहुत लंबी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 23, 2011, 14:14

comments powered by Disqus