अगले सप्ताह पाक जाएगा हुर्रियत प्रतिनिधिमंडल-Hurriyat delegation to visit Pakistan next week

अगले सप्ताह पाक जाएगा हुर्रियत प्रतिनिधिमंडल

इस्लामाबाद : जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े का प्रतिनिधिमंडल 15 से 22 दिसंबर तक पाकिस्तान के दौरे पर रहेगा। हुर्रियत का प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ सहित देश के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत में हिस्सा लेगा। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने आज बताया कि पाकिस्तान सरकार के आमंत्रण पर हुर्रियत का प्रतिनिधिमंडल देश के दौरे पर आएगा।

खान ने कहा, ‘‘अपने दौरे में वे प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, कश्मीर एवं गिलगिट-बालटिस्तान मामलों के मंत्री से मुलाकात करेंगे ।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल का पाकिस्तान दौरा उन्हें नेताओं और कश्मीर पर जनमत का निर्माण करने वाले अन्य लोगों से बातचीत और विचारों के आदान-प्रदान का एक मौका मुहैया कराएगा।’’

सैयद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाले हुर्रियत के कट्टरपंथी धड़े ने यह कहते हुए आमंत्रण ठुकरा दिया था कि वह तस्वीरें खिंचवाने के मौकों में हिस्सा लेने के बजाय वे लोगों के साथ रहना पसंद करेंगे। प्रतिनिधिमंडल कश्मीर पर संसद की एक विशेष समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों से भी मुलाकात करेगा। कश्मीरी नेता पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद के दौरे पर भी जाएंगे और वहां के नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 10, 2012, 20:02

comments powered by Disqus