Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 08:46
इस्लामाबाद : अमेरिका में पाकिस्तान की नई राजदूत शेरी रहमान के अपना पदभार ग्रहण करने के लिए नौ जनवरी को वाशिंगटन पहुंचने की संभावना है। हुसैन हक्कानी ने गोपनीय ज्ञापन मामले में नाम जुड़ने पर अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद इस पद पर शेरी की नियुक्ति की गई थी।
‘डान’ समाचार पत्र के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने शेरी के लिए अपनी रजामंदी वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास को भेज दी है और दूतावास उसे आज पाकिस्तान भेज देगा।
एक राजनयिक सूत्र ने समाचार पत्र से कहा कि एक बार दस्तावेज के वहां पहुंचने पर औपचारिकताओं को पूरा करने में एक या दो दिन का समय लगेगा। सूत्र ने इस बात की पुष्टि की कि पाकिस्तान की सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की वरिष्ठ नेता अगले सोमवार को वाशिंगटन पहुंचेगी।
राजनयिक शिष्टाचार के तहत कोई भी देश किसी अन्य देश में अपना राजदूत भेजने से पहले यह पता लगाता है कि प्रस्तावित नियुक्ति मेजबान देश को स्वीकार है या नहीं। इस मामले में अमेरिकी विदेश मंत्रालय पहले ही कह चुका है कि वह शेरी को पहले से जानता है और उनके साथ काम करने का उसे बेसब्री से इंतजार है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 16:16