अग्नि-5 के दूसरे सफल परीक्षण पर चीन की मिली-जुली प्रतिक्रिया

अग्नि-5 के दूसरे सफल परीक्षण पर चीन की मिली-जुली प्रतिक्रिया

अग्नि-5 के दूसरे सफल परीक्षण पर चीन की मिली-जुली प्रतिक्रियाबीजिंग : भारत की 5,000 किलोमीटर से अधिक दूरी की मारक क्षमता वाली अग्नि-5 मिसाइल के सफल परीक्षण पर सोची-समझी प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने आज कहा कि दोनों पक्षों को राजनीतिक विश्वास बढ़ाने के लिए समन्वित प्रयास करने चाहिए और मीडिया को द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने में और अधिक सकारात्मक भूमिका अदा करनी चाहिए।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग ली ने अग्नि-5 के दूसरे सफल प्रक्षेपण पर प्रतिक्रिया देते हुए संवाददाताओं से कहा, हमने संबंधित खबरों और बयानों पर ध्यान दिया है और उम्मीद करते हैं कि संबंधित मीडिया और अधिक काम कर सकता है जो चीन-भारत रिश्तों के विकास तथा क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए सकारात्मक हों। उन्होंने कहा, चीन और भारत दोनों महत्वपूर्ण उभरती अर्थव्यवस्था हैं और स्वाभाविक सहयोगी हैं। दोनों पक्षों को आपसी राजनीतिक विश्वास को बढ़ाने के लिए तथा इस क्षेत्र की शांति एवं स्थिरता के लिए समन्वित प्रयास करने चाहिए।

चीनी मीडिया ने अग्नि-5 के कल हुए सफल परीक्षण पर पिछले साल हुए पहले परीक्षण पर खबरों की तुलना में संयमित प्रतिक्रिया दी है। सरकारी शिन्हुआ संवाद समिति और चाइना डेली ने मिसाइल के सफल परीक्षण के बारे में खबर प्रकाशित की है जिसके दायरे में चीन के कई बड़े शहर आते हैं। जब पिछले साल परीक्षण किया गया था तो चीन के सामरिक विश्लेषकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया आई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 16, 2013, 19:10

comments powered by Disqus