Last Updated: Friday, May 18, 2012, 12:42
इस्लामाबाद : राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अजमेर स्थित प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की सूफी दरगाह को जो 10 लाख डॉलर अनुदान देने की घोषणा की थी वह पाकिस्तान के सरकारी खजाने से दिया जाएगा। जरदारी ने भारत यात्रा के दौरान 8 अप्रैल को दरगाह में जियारत के दौरान यह ऐलान किया था। दरगाह के प्रशासकों ने हाल के वर्षों में इसे सबसे बड़ा दान बताया था।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने दैनिक न्यूज को बताया कि अजमेर दरगाह को सरकारी खजाने से धन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यांगून में बहादुर शाह जफर के मकबरे के प्रशासकों को जरदारी ने जो 50 हजार डॉलर का चैक दिया वह भी सरकारी खजाने से दिया गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अजमेर दरगाह को अनुदान की राशि कब दी जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 18, 2012, 18:13