Last Updated: Thursday, March 29, 2012, 12:42
यरूशलम : इजराइल अजरबेजान से गहराई से जुड़ा है और ईरानी परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला करने के लिए ईरान की सीमा से सटे उसके हवाई ठिकानों का इस्तेमाल कर सकता है। मीडिया में आई एक खबर में यह दावा किया गया।
अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से फॉरेन पॉलिसी पत्रिका ने यह खबर दी है। उसने तीन राजनयिक सूत्रों के हवाले से कहा कि बाकू ने यरूशलम को सोवियत काल के बाद खाली पड़े चार वायु ठिकानों के इस्तेमाल की अनुमति दी है।
खबर में कहा गया है कि ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर इजराइली हवाई हमले की सूरत में अजरबेजान के हवाई ठिकानों की मदद से इजराइली लड़ाकू विमानों को फिर से जल्दी ईंधन भरने में मदद मिलेगी।
अमेरिकी खुफिया अधिकारी इस बात से चिंतित हैं कि अजरबेजान से इजराइली सेना के जुड़ने से वाशिंगटन को इजराइल-ईरान के बीच तनाव कम करने में ज्यादा दिक्कत होगी। खबर में खुफिया अधिकारी के हवाले से कहा गया कि वाशिंगटन करीब से निगाहें रखे हुए है कि ईरान क्या कर रहा है। लेकिन हम अब ध्यान दे रहे हैं कि अब इजराइल अजरबेजान में क्या कर रहा है, और हम इससे खुश नहीं हैं।
पिछले कुछ महीनों में इजराइल और अजरबेजान के बीच रिश्ते गहरे हुए हैं और दोनों देशों ने फरवरी में करीब सवा अरब डॉलर का हथियारों का समझौता किया था जिसके तहत यरूशलम बाकू को अत्याधुनिक ड्रोन और मिसाइल रक्षा प्रणाली की आपूर्ति करेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 29, 2012, 18:12