अटलांटिस की प्रदर्शनी की तैयारी शुरू - Zee News हिंदी

अटलांटिस की प्रदर्शनी की तैयारी शुरू

कैप केनवरल (अमेरिका) : नासा का सेवानिवृत्त अंतरिक्ष शटल अटलांटिस अपने आखिरी सफर की ओर एक कदम और आगे बढ़ गया। केनेडी स्पेस सेंटर विजिटर कॉम्प्लेक्स ने कल अपने यहां अटलांटिस के स्थायी आवास के लिए तैयारी शुरू कर दी। अटलांटिस और उसके अंतरिक्ष के सफर को यहां प्रदर्शनी के तौर पर दिखाया जाएगा।

 

करीब 10 करोड़ डॉलर की लागत से तैयार की जाने वाली यह प्रदर्शनी वर्ष 2013 में गर्मियों के दौरान शुरू होगी। प्रदर्शनी स्थल का निर्माण कार्य कल से केनेडी स्पेस सेंटर विजिटर कॉम्प्लेक्स में शुरू हुआ। इस अवसर पर राज्य सरकार के अधिकारी और स्थानीय अधिकारियों के अलावा अटलांटिस शटल के अभियानों से जुड़े पूर्व कर्मचारी भी वहां मौजूद थे।

 

अटलांटिस ने कुल 33 बार अंतरिक्ष की यात्रा की थी। बुधवार को इसकी प्रत्येक यात्रा की याद में स्कूली बच्चों ने 33 लाल, सफेद और नीले अटलांटिस ध्वज लहराए। अटलांटिस के अंतिम अंतरिक्ष सफर में गए अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टोफर फग्यरुसन ने वहां मौजूद अतिथियों से कहा कि अटलांटिस न केवल अमेरिकियों की अनन्त क्षमता की याद दिलाएगा बल्कि बच्चों को भी प्रेरित करेगा और हो सकता है कि इनमें से कुछ बच्चे आने वाले समय में अंतरिक्ष यात्री बनें। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 19, 2012, 09:31

comments powered by Disqus