Last Updated: Saturday, September 29, 2012, 13:12

न्यूयार्क : विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने कहा है कि भारत दक्षिण एशिया में शांति एवं समृद्धि चाहता है और क्षेत्र में जड़ें जमा चुके हिंसक अतिवाद के ‘अभिशाप’ को परास्त करने के लिए वह पड़ोसी देशों के साथ मिलकर काम करने के प्रति प्रतिबद्ध है।
कृष्णा ने यहां रोडे द्वीप पर ब्राउन विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित आईवी लीग में छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए भारत द्वारा अफगानिस्तान की जनता को आर्थिक सुधार की राह पर लाने और पाकिस्तान के साथ सामान्य रिश्तों के लिए किए जा रहे प्रयासों को निरूपित किया।
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने आए कृष्णा ने अपने भाषण में कहा, भारत अपने पड़ोसी देशों और बड़ी शक्तियों के साथ मिलकर क्षेत्र में ‘जड़े जमा चुके हिंसक अतिवाद के ‘अभिशाप’ को मात देने के लिए मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है। भाषण का शीषर्क था ‘21वीं सदी के लिए भारत की विदेश नीति की प्राथमिकताएं’।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ रिश्ते सामान्य करने के लिए भारत प्रयास कर रहा है जो सामान्य व्यापारिक रिश्तों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिए जाने और लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने के लिए वीजा प्रक्रिया को उदार बनाए जाने से स्पष्ट है।
अफगानिस्तान के बारे में विदेश मंत्री ने कहा कि भारत इस युद्धग्रस्त देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों में मदद के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के साथ पिछले साल रणनीतिक भागीदारी को लेकर हुआ समझौता इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कृष्णा ने कहा कि भारत की विदेश नीति की एक मुख्य प्राथमिकता दक्षिण-एशिया में शांति और समृद्धि है। इसके अलावा भारतीय लोगों के व्यक्तिगत कल्याण और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए अनुकूल महौल बनाना भी भारत की प्राथमिकताओं में शामिल है।
उन्होंने कहा, पिछले तीन से अधिक दशकों से भी अधिक समय में इस उपमहाद्वीप (दक्षिण-एशिया) के पश्चिमोत्तर हिस्से में काफी अशांति रही है और इस विवाद ने न केवल भारत को बल्कि पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। कृष्णा ने जोर देकर कहा कि भारत का हित स्थिर वैश्विक व्यस्था और एक शांतिपूर्ण पड़ोस में है। उन्होंने कहा कि एक मुक्त और न्यायसंगत व्यापार प्रणाली, स्थिर वित्तीय व्यवस्था, विश्वसनीय, वहन करने योग्य और सुरक्षित ऊर्जा आपूर्ति तथा खाद्य सुरक्षा की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 29, 2012, 13:12