अतीत को पीछे छोड़ आगे बढ़ना होगा : कयानी

अतीत को पीछे छोड़ आगे बढ़ना होगा : कयानी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने कहा कि कोई भी अपने आप में पूर्ण नहीं है और हर कोई गलतियां करता है। लेकिन हमें अतीत को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ना होगा।

काकुल स्थित पाकिस्तान सैन्य अकादमी में आजादी परेड को सम्बोधित करते हुए कयानी ने आतंकवाद से लड़ने के लिए बेहतर तथा सख्त कानूनों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि पूरी दुनिया ने आतंकवाद से निपटने के लिए कड़े कानूनों का निर्माण किया है।

इसी शहर में पिछले साल दो मई को एकपक्षीय अमेरिकी कार्रवाई में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया गया था।

कयानी ने कहा, हमें अतीत को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ना होगा।

जियो न्यूज के अनुसार, सेना प्रमुख ने कहा कि कोई भी पूर्ण नहीं होता, हर कोई गलतियां करता है, कुछ कम तो कुछ ज्यादा, लेकिन हमें इससे उबरना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पूरे देश को एकजुट होना होगा, क्योंकि सेना अकेले सफल नहीं हो सकती। कयानी ने कहा कि सेना और सरकार ने 25 अरब रुपए की आर्थिक व कल्याण परियोजना पूरी कर ली है। सेना अगले दो साल में अन्य परियोजनाओं पर भी खर्च करेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 14:33

comments powered by Disqus