Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 08:55
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शिकागो में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सम्मेलन के दौरान अपने पाकिस्तानी समकक्ष आसिफ अली जरदारी से दो बार अनौपचारिक मुलाकात की।
जरदारी से ओबामा के नहीं मिलने के कयासों के बीच व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि ओबामा ने एक बार आईएसएएफ की बैठक में जाने से पहले जरदारी से मुलाकात की। इसके बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ भी ओबामा ने जरदारी से बातचीत की।
समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के अनुसार, व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि ओबामा और जरदारी ने अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया के लिए साझा प्रतिबद्धता जताई।
नाटो सम्मेलन के दौरान ओबामा और जरदारी की हालांकि औपचारिक द्विपक्षीय मुलाकात नहीं हो पाई। सम्मेलन के बाद जारी बयान में ओबामा ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान को अफगान समस्या के समाधान में एक मजबूत पक्ष बनना होगा।
सम्मेलन के दौरान दोनों पक्षों के बीच पाकिस्तान से अफगानिस्तान में नाटो के लिए आपूर्ति का मार्ग खोले जाने पर भी सहमति नहीं बन पाई। ओबामा ने हालांकि उम्मीद जताई कि इसे जल्द की खोल दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जरदारी ने इस बात को लेकर साझा भरोसा दर्शाया कि पाकिस्तान और नाटो के बीच तथा पाकिस्तान और अमेरिका के बीच मुद्दों का समाधान आवश्यक है और आपूर्ति मार्ग जल्द ही दोबारा खोला जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 14:25