Last Updated: Sunday, January 1, 2012, 04:21
लंदन: ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के दो अधिकारी भारतीय छात्र अनुज बिदवे के परिवार से मिलने के लिए भारत जाएंगे। अनुज की सैलफोर्ड में बॉक्सिंग डे के दिन हत्या कर दी गई थी।
जांच दल को अभी तक हत्या में प्रत्युक्त हथियार नहीं मिला है। सैलफोर्ड के ओर्डसॉल इलाके में 26 दिसंबर को एक बंदूकधारी व्यक्ति ने थोड़ी देर बात करने के बाद 23 वर्षीय अनुज के सिर पर गोली मार दी थी।
इस मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और हत्यारे पर पचास हजार पाउंड का इनाम घोषित किया गया है।अंतिम संस्कार के लिए अनुज का शव भारत वापस ले जाने के लिए उसके परिजनों के अगले सप्ताह मैनचेस्टर आने की संभावना है।
असिस्टेंट चीफ कांस्टेबल डॉन कोपले ने कहा, ‘हमारे परिवार केन्द्र के अधिकारी लगातार अनुज के परिवार से संपर्क बनाए हुए हैं लेकिन ऐसे मुश्किल और दुख की घड़ी में फोन पर सूचनाएं देना और बात करना बहुत अच्छा तरीका नहीं है।’
उनका कहना है, ‘मेरे और ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हमारे बीच से कोई जल्द से जल्द वहां जाए और अनुज के परिवार से मिलकर उनकी मदद करे।’ अधिकारी ने बताया, ‘आमने-सामने बैठ कर बात करना सबसे अच्छा तरीका है। साथ ही हम ब्रिटेन आ रहे उसके परिवार को हरसंभव मदद करेंगे।’ चीफ सुपरिटेंडेंट रस जैक्सन और परिवार केन्द्र के अधिकारी भारत में अनुज के परिवार से मिलेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 1, 2012, 09:52