Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 22:10
लंदन : ब्रिटेन के स्टैनफोर्ड में पिछले साल दिसंबर में हुई गोलीबारी में अनुज बिदवे की मौत के वक्त उनके साथ मौजूद रहे मित्र नीतीश जलाली ने मामले की सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत से कहा कि उन्हें गोलीबारी की आवाज ‘पटाखे’ की तरह लगी।
नीतीश ने बताया कि लैंकास्टर विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान पहली बार उनकी मित्रता बिदवे के साथ हुई। उन्होंने बताया कि जमीन पर गिरने के बाद भी बिदवे सांस ले रहे थे और एंबुलेंस 13 मिनट बाद पहुंची, लेकिन बिदवे की जान नहीं बच सकी।
इस गोलीबारी के आरोपी केआर्न स्टैप्लेटन के खिलाफ चल रही यह सुनवाई 12 दिनों तक चलने की उम्मीद है।
नीतीश ने बताया कि केआर्न ने बिदवे के सिर में गोली मारी थी। बिदवे के अभिभावक भी इस सुनवाई में शामिल होने के लिए पुणे आए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 22:10