अनुज बिदवे के हत्यारे ने अपराध कबूला

अनुज बिदवे के हत्यारे ने अपराध कबूला


लंदन : बॉक्सिंग डे के दिन ब्रिटेन के साल्फोर्ड में बिना उकसावे के एक भारतीय छात्र अनुज बिदवे के हत्या करने के आरोपी 21 वर्षीय ‘मनोरोगी’ किआरन स्टापल्टन ने आज मानव वध की बात स्वीकार की लेकिन हत्या के आरोप को नहीं माना।

मैनचेस्टर क्राउन अदालत में आज हुई सुनवाई में हिस्सा लेने के लिये बिदवे के परिवार के सदस्य भारत से आए थे। इससे पहले स्टापलटन ने जनवरी में सुनवाई के दौरान खुद को ‘साइको (मनोरोगी) स्टापलटन बताया था। उसने आज सुनवाई के दौरान याचिका में कहा कि वह अनुज बिदवे के मानव वध का दोषी है लेकिन हत्या का दोषी नहीं हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि क्राउन ने याचिका को स्वीकार नहीं किया था इसलिये 25 जून, 2012 से हत्या का मुकदमा शुरू होगा। बिदवे (23) लंकास्टर विश्वविद्यालय में माइक्रो इलेक्ट्रानिक का छात्र था और वह अपने दोस्तों के साथ साल्फोर्ड में जा रहा था तभी उसे नजदीक से सिर में गोली मार दी गई।

बिदवे परिवार ने आज एक बयान जारी कर कहा कि हम भारत से यहां ब्रिटेन आये हैं क्योंकि स्टापलटन की याचिका को निजी रूप से सुनना उनके लिये बहुत महत्वपूर्ण है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 1, 2012, 22:11

comments powered by Disqus