Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 00:14
लंदन : भारतीय छात्र अनुज बिदवे की गोली मार कर हत्या करने की बात स्वीकार करने वाले ब्रिटिश युवक आज यह कह कर अपनी सुनवाई को हल्के में लिया कि ‘वह जेल से प्यार करता है और क्या यह चेहरा परेशान दिखता है।’ गौरतलब है कि बिदवे की सालफोर्ड में पिछले साल 26 दिसंबर को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
जिरह के दौरान कैरन स्टैपलेटन से अभियोजक ब्रियान कमिंग्स ने पूछा कि हत्याकांड के दो दिन बाद उसने अपने चेहरे पर टैटू बनवाने का फैसला क्यों किया? इस पर उसने कहा कि इस टैटू का बिदवे हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है बल्कि एक मछली की मौत से इसका लेना देना है।
मैनचेस्टर क्राउन अदालत में इस युवक ने जूरी को बताया कि वह इस गोल्डफिश के बारे में चर्चा नहीं करना चाहता क्योंकि उसे जंतुओं के प्रति निर्दयता बरतने को लेकर जेल में पत्र मिल सकता है। उसने जूरी से कहा, मैं जेल से प्यार करता हूं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 00:14