Last Updated: Monday, June 25, 2012, 19:03
लंदन : मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में भारतीय छात्र अनुज बिदवे की हत्या के आरोपी ब्रिटिश नागरिक के मामले की सुनवाई आज शुरू हुई।
अनुज की सैलफोर्ड में पिछले साल 26 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 21 वर्षीय आरोपी कीयरन स्टैप्लीटन की सुनवाई 12 दिन चलने की उम्मीद है।
एक जून को उसने अनुज बिदवे हत्या मामले में गैरइरादतन हत्या का आरोप स्वीकार किया लेकिन हत्या के आरोप को खारिज किया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, का्रउन कोर्ट ने इसे स्वीकार नहीं किया।
लैनकास्टर यूनीवर्सिटी में माइक्रोइलेक्ट्रानिक के परास्नातक के छात्र बिदवे को करीब से गोली मारी गई थीं। उस समय वह मैनचेस्टर में अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस की छुट्टियां बिता रहा था।
बिदवे का परिवार स्टैप्लटन की सुनवाई में शामिल होने पुणे से यहां पहुंचा है । बिदवे के परिजनों ने जनवरी में अदालत की सुनवाई के दौरान आरेापी को ‘मानसिक रोगी ’ कहा था। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 25, 2012, 19:03