अनुदान के लिए विकीलीक्स ने खोले नए द्वार

अनुदान के लिए विकीलीक्स ने खोले नए द्वार

लंदन : अमेरिका समर्थित अग्रणी वित्तीय संस्थाओं द्वारा लगाए गए वित्तीय प्रतिबंध के बीच विकीलीक्स ने फ्रांसीसी क्रेडिट कार्ड प्रणाली कार्टे ब्ल्यू के जरिये अनुदान प्राप्त करने की घोषणा की है। वीजा, मास्टर कार्ड और वेस्टर्न यूनियन समेत पश्चिमी वित्तीय संस्थाओं द्वारा लगाए गए प्रतिबंध की वजह से, भंडाफोड़ करने वाले दुनिया के इस प्रमुख प्रतिष्ठान को धन की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

वेबसाइट पर कल जारी एक बयान में विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने कहा, हमने उन्हें आइसलैंड में पराजित किया और ईश्वर ने चाहा तो हम उन्हें फ्रांस में भी पराजित करेंगे । उन्हें इसे बंद करने दीजिए। एक बार फिर उन्हें बताने दीजिये के वह वाशिंगटन में क्या कर रहे हैं। हम भी प्रतीक्षा कर रहे हैं, पूरा विश्व प्रतीक्षा कर रहा है और हमारे वकील भी प्रतीक्षा में हैं। विकीलीक्स ने अपने सभी वैश्विक समर्थकों से वीजा, मास्टर कार्ड पर रोक लगाए जाने से पहले इसके प्रयोग शुरु करने की अपील की है।

बयान में कहा गया है कि विकीलीक्स द्वारा अमेरिकी राजनयिकों के पत्राचार को प्रकाशित किए जाने के बाद ही अमेरिकी वित्तीय संस्थाओं ने ‘‘विकीलीक्स के खिलाफ पूरे तरीके से वित्तीय नाकेबंदी शुरू कर दी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 19, 2012, 20:34

comments powered by Disqus