Last Updated: Sunday, July 22, 2012, 17:19
काठमांडू : नेपाल माओवादी प्रमुख पुष्प कमल दहल प्रचंड ने अपनी विलासितापूर्ण जीवनशैली को लेकर पार्टी के भीतर और बाहर आलोचना होने के बाद करोड़ों रुपये की कीमत वाला बंगला खाली करने के साथ ही उन कीमती वाहनों को लौटाने का निर्णय किया है जिनका वह इस्तेमाल कर रहे थे।
प्रचंड ने यूसीपीएन माओवादी पार्टी की पांच दिवसीय पूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वह नया इंतजाम करने के बाद लाजिमपट आवास खाली कर देंगे।
उन्होंने साथ ही कहा कि वह सरकार की ओर से मुहैया कराए गए वाहनों का ही इस्तेमाल करेंगे।
प्रचंड का निवास मीडिया की सुखिर्यां बन गया था। पहले के निवास से नए निवास में जाने के बाद ही पार्टी कार्यकर्ताओं के एक वर्ग ने दावा किया था कि उन्होंने करोड़ों रुपये की यह सम्पत्ति खरीदी है।
प्रचंड के सहयोगियों का जहां दावा था कि वह किराए के बंगले में रह रहे हैं। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि बंगला वास्तव में प्रचंड के एक नजदीकी सहयोगी के नाम से खरीदा गया था।
पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रचंड ने कहा, मैं किराये के मकान में रह रहा था लेकिन ऐसी अफवाह थी कि मैंने वह घर खरीदा है। उन्होंने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री होने के नाते सरकार को मुझे एक मकान और एक वाहन मुहैया कराना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 22, 2012, 17:19