`अपनी ही गोली से मरा था गुरूद्वारे का हमलावर`

`अपनी ही गोली से मरा था गुरूद्वारे का हमलावर`

`अपनी ही गोली से मरा था गुरूद्वारे का हमलावर`न्यूयॉर्क : विस्कोन्सिन के एक गुरूद्वारे में गोलीबारी कर छह लोगों की जान लेने वाले हमलावर के बारे में एफबीआई ने आज कहा कि पुलिस की गोली लगने के बाद उसने खुद भी अपने सिर पर गोली मार ली और इससे उसकी मौत हुई।

फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (एफबीआई) के मिलवाउकी की प्रमुख स्पेशल एजेंट टेरेसा कार्लसन ने कहा कि वाडे माइकल पेज की मृत्यु खुद से सिर में मारी गई गोली के घाव से हुई है । उससे पहले एक अधिकारी ने उसके पेट में गोली मारी थी ।
एफबीआई ने पूर्व अमेरिकी सैनिक 41 वर्षीय पेज से जुड़े लोगों और उसके परिवार के लोगों से पूरे देश में करीब 100 साक्षात्कार किए हैं । उसने 180 संघीय सम्मन जारी किए हैं और वह पूरी दुनिया में 101 अलग-अलग सूत्रों पर काम कर रही है ।

अधिकारियों ने पेज के फोन और ईमेल की जांच करने के बाद गुरूद्वारे की पार्किंग से 139 वस्तुएं बरामद की हैं ।
हमले के पीछे की मंशा के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं है । उन्होंने कहा कि इस हमले में पेज के अलावा और दूसरा कोई शामिल नहीं था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 22:44

comments powered by Disqus