Last Updated: Wednesday, May 8, 2013, 17:04

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में एक चुनावी रैली के दौरान घायल हुए पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने देश की जनता से अपने अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया है।
शौकत खानम अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती इमरान ने एक वीडियो संदेश में देश की जनता से एक ऐसा पाकिस्तान निर्मित करने के लिए कहा है, जहां सभी के लिए न्याय, समानता तथा सम्मान हो। इमरान मंगलवार को लाहौर में एक रैली के दौरान मंच से गिरकर घायल हो गए थे। देश में संसदीय चुनाव के लिए मतदान 11 मई को होना है।
भावुक इमरान ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि अपने 17 साल के राजनीतिक जीवन में मैं जो देश के लिए कर सकता था, मैंने किया। मैंने किसी खास व्यक्ति के पक्ष में काम नहीं किया। अल्लाह मुझे नेमत बख्शे कि मैं राष्ट्र के लिए कुछ कर सकूं। लोगों से अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने का आह्वान करते हुए इमरान ने कहा कि इसे अपनी लड़ाई की तरह लें, न कि मेरी। अपने अधिकारों तथा अपने बच्चों के भविष्य के लिए लड़ें। घरों से बाहर निकलें और 11 मई को अपने लिए मतदान करें।
जनता से अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह न देखें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का उम्मीदवार कौन है, बल्कि पार्टी की विचारधारा के पक्ष में मतदान करें। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 8, 2013, 17:04