अपने नए बम-प्रूफ घर में पहुंचे जरदारी और बिलावल

अपने नए बम-प्रूफ घर में पहुंचे जरदारी और बिलावल

अपने नए बम-प्रूफ घर में पहुंचे जरदारी और बिलावललाहौर : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अपने बेटे बिलावट भुट्टो जरदारी के साथ पबहरिया शहर में स्थित अपने नए बम-प्रूफ घर में पहुंच गए हैं । संभावना है कि उनका यह घर ‘बिलावल हाउस’ आम चुनाव के दौरान पंजाब की राजनीति का केन्द्र बना रहेगा। कल लाहौर पहुंचने के बाद जरदारी बेटे के साथ सीधे बिलावल हाउस पहुंचे ।

जरदारी लाहौर में सामान्य तौर पर गवर्नर के घर पर रूका करते थे लेकिन सरकारी वकीलों द्वारा लाहौर उच्च न्यायालय को दिए गए आश्वासन के बाद कि राष्ट्रपति अपने सरकारी आवास से किसी राजनीति गतिविधि में भाग नहीं लेंगे वे सीधे अपने घर पहुंचे। संभावना है कि राष्ट्रपति जरदारी अपने बेटे बिलावल के साथ पांच दिन तक लाहौर में रूकेंगे।

जरदारी और उनके सहयोगी पंजाब प्रांत में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) का प्रदर्शन सुधारना चाहते हैं। वर्तमान में पंजाब प्रांत में नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन का शासन है।

25 एकड़ जमीन पर बन रहे बिलावल हाउस का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि बिलावल हाउस विवादों से घिरे जमीन-जायदाद के बड़े कारोबारी मलिक रियाज हुसैन की तरफ से जरदारी को दिया गया एक तोहफा है।

इस बम-प्रूफ घर में छोटे जेट विमानों और हेलाकॉप्टरों के उतरने के लिए जगह है। यह चारों ओर से बगीचों से घिरा हुआ है और एक समय में इसमें 10,000 लोग समा सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि पूरा परिसर उंची और 30 इंच मोटी दीवारों से घिरा हुआ है जिनमें सुरक्षा उपकरण लगे हैं। एक बार घर का निर्माण पूरा होने के बाद इसमें तीन स्तरीय सुरक्षा का इंतजाम होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 9, 2013, 23:15

comments powered by Disqus