अपने लिए अहम दो राज्यों में भी हार गए रोमनी

अपने लिए अहम दो राज्यों में भी हार गए रोमनी

अपने लिए अहम दो राज्यों में भी हार गए रोमनीवाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पराजित उम्मीदवार मिट रोमनी अपने लिए निजी तौर पर महत्वपूर्ण दो प्रांतों मिशिगन और मैसाच्यूसेट्स में भी जीत हासिल करने में नाकाम रहे। मिशिगन में वह पैदा हुए जबकि मैसाच्यूसेट्स में वह रहते हैं और गवर्नर के पद पर आसीन रहे।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा दोनों प्रांतों में जीत हासिल करने में सफल रहे। सीएनएन के अनुसार ओबामा को मिशिगन के अलावा कोलोरैडो, नेवादा, कैलिफोर्निया, ओहियो, विस्कानसिन, आओवा, ओरगेन, वाशिंगटन, न्यू मैक्सिको आदि राज्यों में जीत मिली। रोमनी ने नार्थ कैरोलिना, इदाहो, मोनटाना, एरिजोना, कंसास, लुसियाना, टेक्सास, टेनेसी, इंडियाना, वेस्ट वर्जिनिया, जार्जिया आदि प्रांतों में आगे रहे। ओबामा को 303 निर्वाचक मंडलों का मत मिला जबकि रोमनी को 206 मत मिले। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 23:43

comments powered by Disqus