Last Updated: Monday, January 9, 2012, 04:37
कुआलालांपुर : मलेशिया के एक उच्च न्यायालय ने विपक्षी नेता अनवर इब्राहीम पर उनके एक पूर्व सहयोगी मोहम्मद सैफुल बुखारी द्वारा लगाए गए अप्राकृतिक यौन संबंधों के आरोपों से बरी कर दिया है। अदालत के इस फैसले से आगामी आम चुनावों से पहले विपक्षी गठबंधन को मजबूती मिलेगी। चुनाव की घोषणा इस साल कभी भी की जा सकती है।
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मोहम्मद जाबिदीन मोहद दियाह ने खचाखच भरी अदालत में इस बहुप्रतीक्षित फैसले को तीन मिनट में सुना दिया। उन्होंने अनवर को अपने पूर्व सहयोगी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंधों का दोषी नहीं ठहराया। न्यायाधीश ने कहा कि 26 वर्षीय सैफुल के आरापों के समर्थन में कोई सबूत नहीं है।
न्यायाधीश ने कहा कि अदालत 100 फीसदी यह दावा नहीं कर सकती कि लिये गये डीएनए के नमूने संदूषित नहीं है। इस फैसले के बाद चिल्ला कर खुशी का इजहार करे रहे अपने बच्चों को 64 वर्षीय अनवर ने तत्काल गले से लगा लिया। उन्होंने अभियोजन पक्ष के साथ भी फैसले के बाद हाथ मिलाया।
यह फैसला मलेशिया के लिए मील का पत्थर साबित होगा और इससे अनवर के नेतृत्व में विपक्ष को मजबूती मिलेगी। यह दूसरी दफा है जब अनवर को अप्राकृतिक यौन संबंध के मामले में बरी किया गया है। अप्राकृतिक यौन संबंधों को लेकर सुनाए जाने वाले इस फैसले को जानने के लिए अनवर के हजारों समर्थक जलान दुता अदालत के बाहर खड़े थे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 10:07