अफ-पाक इलाके में है जवाहिरी: अमेरिका - Zee News हिंदी

अफ-पाक इलाके में है जवाहिरी: अमेरिका



वाशिंगटन : ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अलकायदा की बागडोर संभालने वाला अयमान अल जवाहिरी अफ-पाक क्षेत्र में है। यह दावा अमेरिका के एक शीर्ष आतंकवाद निरोधक अधिकारी ने कया।

 

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन ब्रेनन ने सीएनएन को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि हमारा मानना है कि वह (जवाहिरी) अल कायदा के अन्य नेताओं के साथ पाकिस्तान के संघ शासित कबायली इलाके में छिपा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘हम अपने पाकिस्तानी भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 30, 2012, 09:29

comments powered by Disqus