अफगान तालिबान की अनुदान की अपील - Zee News हिंदी

अफगान तालिबान की अनुदान की अपील

 

काबुल : अफगानिस्तान के तालिबान ने मुस्लिम जगत से अपील की है कि वे उन्हें अनुदान दें। जानकारों ने तालिबान की इस अपील को मीडिया युद्ध करार दिया है। तालिबान ने आज अपनी एक वेबसाइट के जरिए दुनिया भर के मुसलमानों से उनके ‘जेहाद’ में मदद की अपील की।

 

अफगानिस्तान पर 1996 से 2001 तक तालिबान ने शासन किया। अमेरिकी हमले के बाद उसकी सत्ता खत्म हुई थी। तालिबान ने कहा कि शरिया के मुताबिक सभी मुसलमानों का यह फर्ज है कि वे तन मन धन से जेहाद में शामिल हों।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 18, 2012, 21:18

comments powered by Disqus