अफगान-तालिबान में ही मुख्य वार्ता: अमेरिका

अफगान-तालिबान में ही मुख्य वार्ता: अमेरिका

वाशिंगटन : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई द्वारा खुद को सुलह प्रक्रिया से अलग करने की धमकी के साथ ही अमेरिका ने कहा कि शांति वार्ता में मुख्य रूप से अफगान सरकार और तालिबान के बीच ही होगी और वह केवल कुछ मुद्दों पर तालिबान के साथ अलग से वार्ता करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रवक्ता जे कार्ने ने कल संवाददाताओं से कहा, हम जिस वार्ता का समर्थन कर रहे हैं, वह अफगानिस्तान की सरकार और तालिबान के बीच होनी है।

गौरतलब है कि अमेरिका के साथ सीधी वार्ता के लिए कतर में स्थापित तालिबान के नए कार्यालय के नाम पर नाराजगी जताते हुए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने गुरवार को तालिबान के साथ वार्ता शुरू करने की अमेरिकी प्रयासों का बहिष्कार करने की धमकी दी था। अमेरिकी नेतृत्व वाली नाटो सेना अगले वर्ष के अंत तक अफगानिस्तान से लौटने वाली है, ऐसे में अमेरिकी अधिकारी तालिबान के साथ वार्ता शुरू करना चाह रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 22, 2013, 18:19

comments powered by Disqus